Saturday, February 23, 2019

Alcatel OXO की लिमिट क्या है और हम किस ऑर्गेनाइजेशन में यूज कर सकते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे अल्काटेल के OXO सिस्टम के बारे में, OXO सिस्टम हम कहां पर है और  कितनी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन में यूज कर सकते हैं

दोस्तों अल्काटेल का OXO सिस्टम अब यह पुराना वर्जन हो चुका है अब इसकानया वर्जन OXO Connect आ चुका है दोस्तों अभी भी यह ज्यादातर ऑर्गेनाइजेशन  में यूज होता है इसकी जो मैक्सिमम कैपेसिटी है वह 192 एक्सटेंशंस है |











दोस्तों पर दिए गए चित्र में आप देख पा रहे होंगे इसमें Alcatel OXO की 3 कैबिनेट  दिखाई गई है सबसे पहले कैबिनेट S-cabinet है इसे स्मॉल Cabinet भी कहते हैं या कंपैक्ट  भी कहते हैं  दोस्तों इस में एक Digitl और एक Amix यूज कर सकते हैं 

अल्काटेल के कोमल हार्डवेयर में पहला कार्ड या पहला Slot हमेशा सीपीयू का होता है

अल्काटेल के S-cabinet में टोटल तीन Slot होते हैं पहला Slot CPU का होता है और बाकी के दो हम यूज कर सकते हैं अल्काटेल के एम कैबिनेट में टोटल 6 Slot होते हैं इसमें से हम पांच यूज कर सकते हैं ऐसे ही Alcatel L-cabinet में टोटल 9 Slot होते हैं उसमें हम 8 यूज़ कर सकते हैं 
तीनों ही  Cabinet  में पहला Slot सीपीयू का होगा |




दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में धन्यवाद





Wednesday, February 20, 2019

अब हम ALCATEL के PBX के बारे में सीखेंगे


नमस्कार दोस्तों अब से हम ALCATEL के PBX के बारे में सीखेंगे ALCATEL के कितने प्रकार के पीबीएक्स आते हैं उनकी क्या कैपेसिटी है कहां यूज करते हैं और कैसे यूज़ करना है उसके बारे में जानेंगे |

दोस्तों इस समय Alcatel के तीन तरह के PBX यूज़ हो रहे हैं नीचे उनके प्रकार दिए हैं इनके बारे में विस्तार से हम अगले पोस्ट में समझेंगे




  •  Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO)


ऊपर दिए गए चित्र में आप दे सकते हैं अल्काटेल का Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO) सिस्टम कैसा दिखाई देता है





  • Alcatel OXO Connect



ऊपर दिखाया गया चित्र यह Alcatel OXO Connect  का है जो देखने में Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO) जैसा ही लगता है


  • Alcatel OmniPCX Enterprise (OXE)


ऊपर दिखाया गया चित्र अल्काटेल OXE  है OXE  दो तरह के हार्डवेयर में आते हैं पहला कॉमन दूसरा क्रिस्टल ऊपरवाला कॉमन हार्डवेयर है







ऊपर दिखाया जाए चित्र अल्काटेल OXE का है यह क्रिस्टल हार्डवेयर है


दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में और जानेंगे अल्काटेल के सिस्टम के बारे में अगले धन्यवाद





Saturday, February 16, 2019

RJ45 कनेक्टर का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे RJ45 कनेक्टर का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं दोस्तों आजकल ज्यादातर RJ45 कनेक्टर का इस्तेमाल होता है RJ45 कनेक्टर में 8 केबल होती हैं जिसमें 4 PAIR मिलते हैं 



RJ45 कनेक्टर का यूज़   हम CAT6 केबल के साथ करते हैं इसका फायदा यह होता है अगर हमारे केवल में एक PAIR खराब हो जाता है तो हम दूसरा PAIR यूज कर सकते हैं RJ45 कनेक्टर में चार PAIR होते हैं और हम एक केबल से चार इंस्ट्रुमेंट्स चला सकते हैं



नीचे दिए गए चित्र में आप देख पा रहे होंगे RJ45 कनेक्टर कैसा होता है इसमें 1 से 8 तक इसमें 1 से 8 केबल 
कैसे होती है









नीचे दिए गए चित्र में आप देख पा रहे होंगे इन 8 केबल को RJ45 कनेक्टर में  हम  कैसे पंच करते हैं






ज्यादातर RJ45 कनेक्टर के बीच की दो केबल जो की ब्लू और ब्लू व्हाइट है उसको इस्तेमाल में लाते हैं अगर कोई पैर खराब ना हुआ हो तो |


आजकल ज्यादातर RJ45 कनेक्टर का ही इस्तेमाल होता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर PATCH पैनल पर होता है पैच पैनल जो देखने में अच्छा लगता है




तो आज के लिए इतना ही दोस्तों मिलते हैं अगले पोस्ट में धन्यवाद |


Friday, February 15, 2019

Rj 11 का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे की RJ 11कनेक्टर  को हम कहां और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही  ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कनेक्टर  है


आप नीचे दिए गए चित्र में देख पा रहे होंगे RJ 11 कैरेक्टर कैसा दिखता है



इस कनेक्टर  में चार केबल अथवा 2 PAIR होते हैं इसमें हम एक PAIR व बीच के दो केवल  इस्तेमाल करते हैं

नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं इसके अंदर कैसी केबल  होती हैं



नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है RJ 11 का I/O या डिब्बी कैसी होती है और इसे कैसे अप्लाई करते हैं
यह एक तरफ से I/O या डिब्बी में और दूसरी तरफ से फोन में या इंस्ट्रूमेंट में लगता है 




आज के लिए इतना ही दोस्तों मिलते हैं  अगले पोस्ट में उसमें हम जानेंगे RJ45 कनेक्टर का यूज कैसे और कहां कर सकते हैं धन्यवाद !










Friday, February 8, 2019

मॉड्यूल क्या है इसे कहां और कैसे यूज़ करते हैं ?

Module :- नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे मॉड्यूल क्या है इसे कहां और कैसे यूज़ करते हैं  आप सभी नीचे दिए हुए चित्र में देख पा रहे होंगे एक मॉड्यूल का चित्र दिया है इसमें एक से 10 तक अंक लिखे हैं यह एक 10 PAIR का मॉड्यूल  है 







10 ऊपर दिए मॉड्यूल में एक से 10 तक अंक लिखे हैं यह एक मॉड्यूल है और हम इस तरह इसमें हम 10 PAIR की  लाइनें चला सकते हैं मतलब 10 टेलीफोन | दो केवल का एक पैर होता है






ऊपर दिए हुए चित्र में आप देख पा रहे हैं इस एमडीएफ बॉक्स  एक मॉड्यूल लगा है इसका मतलब यह 30 PAIR का मॉड्यूल  है इससे हम 30 फोन चला सकते हैं ऐसे ही अप और मॉड्यूल  यूज़ करके एमडीएफ बना सकते हैं अगर हम 4 मॉड्यूल  यूज करते हैं तो 40 का बनेगा और पांच यूज करते हैं तो 50 पैर का मॉडल तैयार हो जाएगा


मॉड्यूल   में एक PAIR में चार केवल पंच होती हैं दो ऊपर की तरफ और 2 नीचे की तरफ में पंच होती हैं ऊपर की साइड से जो दो केवल पंच होती हैं वह सिस्टम की तरफ से आती हैं और जो नीचे की तरफ पंच होती हैं वह फील्ड में जाती है मतलब अगर हम एक पैर ऊपर की तरफ पंच कर रहे हैं तो हमें सिस्टम से लाइन मिल रही है और नीचे की तरफ जो एक पंच होता है वह हम किसी फोन को फील्ड में एक्टिवेट कर रहे हैं यहां से हम फील्ड की केबल को चेंज करके किसी भी लाइन पर सिस्टम की  को एक्टिवेट कर सकते हैं हमें जो भी लाइन बदलनी है वह हमेशा फील्ड लाइन में चेंज करनी चाहिए पर सिस्टम की लाइन पंच हो जाने पर उसको नहीं  छेड़ना चाहिए इससे हमारी सिस्टम का जो डिटेल है वह कभी चेंज नहीं होता और इससे में एक्टिवेट एयरलाइंस की डिटेल आसानी से मिल जाती है




दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अपने अगले पोस्ट में जिसमें हम बताएंगे RJ11 का यूज़ कैसे करना है धन्यवाद !





Wednesday, February 6, 2019

नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे अपने टूल्स , पंचिंग टूल मतलब क्रोम टूल जिसे हम आम भाषा में कहते हैं यह बहुत ही उपयोगी टूल है कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के लिए यह महत्वपूर्ण सकते हैं हम जानेंगे इसका यूज हम कहां कर सकते हैं और कहां-कहां पर होगी होता है पंचिंग टूल का चित्र आप देख रहे होंगे यह देखने में कैसा होता है और हम आगे के चित्र में देखेंगे  कैसे पंच करते हैं







जैसा कि आप फोटो में देख पा रहे हैं कि पंचिंग टूल कैसा दिखता है इसके नीचे वाली फोटो में आप देखेंगे कि हम पंचिंग टूल का यूज़ मॉड्यूल में पंच करने के लिए कैसे करते






आप देख सकते हैं हमें पंचिंग टूल को कैसे पकड़ना है और कैसे पंच करना है अगर हम पंचिंग टूल को उल्टे साइड से यूज करेंगे तो हमारी फील्ड केवल और सिस्टम के तरफ की केवल कर सकती है इसलिए मैं ध्यान रखना है कि हमें किस सिरे को कैसे पंच करना है आपको फोटो में दिखाया गया है आप उसे देखकर समझ लीजिए हैं








जैसा कि आप देख पा रहे हैं चित्र में दिखाया गया है कि साइड में दो पिन निकल रखी है जो एक कटर टाइप है एक का यूज़ हम मॉड्यूल  कटी हुई केवल को निकालने के लिए करते हैं और  दूसरे को हमें अगर कुछ काटना हो, किसी केवल को उसके लिए यूज कर सकते हैं 


तो धन्यवाद दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में उसमें आपको बताएंगे हम मॉड्यूल का यूज कैसे कहां कब कर सकते हैं और हमें कैसे उसे एमडीएफ बॉक्स में लगाना है







Monday, February 4, 2019

Pbx के टूल्स

दोस्तों,
आज हम जानेंगे PBX में क्या क्या टूल्स यूज होते हैं और अगले चैप्टर में हम देखेंगे उनको यूज कैसे करते हैं
1. Crone
2. Module
3. RJ11
4. RJ45
5. Jumping Wire

1. Crone इसे हम field wire और सिस्टम wire को मॉड्यूल पर पंच करने के लिए उपयोग में लाते हैं यह सब यह बहुत ही महत्वपूर्ण और जा रहे एक पीबीएक्स इंजीनियर के लिए |








2. Module में field केबल और सिस्टम से आई हुई केबल को पंच करते है







3. RJ11 यह 2 pair  का पंच होने वाला कनेक्टर है





4. RJ45  इसमें एक साथ 4 pair को पंच कर सकते हैं आजकल ज्यादातर कंपनियों में इसका उपयोग होता है





5. Jumping Wire इसका उपयोग मैन जंक्शन बॉक्स से फील्ड जंक्शन बॉक्स के Module पर पंच करने के लिए होता है






धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अपने अगले पोस्ट में जिसमें मैं आपको इन टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा और इन्हें कैसे यूज़ करना है वह भी आप समझ पाएंगे