Wednesday, February 20, 2019

अब हम ALCATEL के PBX के बारे में सीखेंगे


नमस्कार दोस्तों अब से हम ALCATEL के PBX के बारे में सीखेंगे ALCATEL के कितने प्रकार के पीबीएक्स आते हैं उनकी क्या कैपेसिटी है कहां यूज करते हैं और कैसे यूज़ करना है उसके बारे में जानेंगे |

दोस्तों इस समय Alcatel के तीन तरह के PBX यूज़ हो रहे हैं नीचे उनके प्रकार दिए हैं इनके बारे में विस्तार से हम अगले पोस्ट में समझेंगे




  •  Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO)


ऊपर दिए गए चित्र में आप दे सकते हैं अल्काटेल का Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO) सिस्टम कैसा दिखाई देता है





  • Alcatel OXO Connect



ऊपर दिखाया गया चित्र यह Alcatel OXO Connect  का है जो देखने में Alcatel-Lucent OmniPCX Office (OXO) जैसा ही लगता है


  • Alcatel OmniPCX Enterprise (OXE)


ऊपर दिखाया गया चित्र अल्काटेल OXE  है OXE  दो तरह के हार्डवेयर में आते हैं पहला कॉमन दूसरा क्रिस्टल ऊपरवाला कॉमन हार्डवेयर है







ऊपर दिखाया जाए चित्र अल्काटेल OXE का है यह क्रिस्टल हार्डवेयर है


दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले पोस्ट में और जानेंगे अल्काटेल के सिस्टम के बारे में अगले धन्यवाद





No comments:

Post a Comment