Friday, February 8, 2019

मॉड्यूल क्या है इसे कहां और कैसे यूज़ करते हैं ?

Module :- नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे मॉड्यूल क्या है इसे कहां और कैसे यूज़ करते हैं  आप सभी नीचे दिए हुए चित्र में देख पा रहे होंगे एक मॉड्यूल का चित्र दिया है इसमें एक से 10 तक अंक लिखे हैं यह एक 10 PAIR का मॉड्यूल  है 







10 ऊपर दिए मॉड्यूल में एक से 10 तक अंक लिखे हैं यह एक मॉड्यूल है और हम इस तरह इसमें हम 10 PAIR की  लाइनें चला सकते हैं मतलब 10 टेलीफोन | दो केवल का एक पैर होता है






ऊपर दिए हुए चित्र में आप देख पा रहे हैं इस एमडीएफ बॉक्स  एक मॉड्यूल लगा है इसका मतलब यह 30 PAIR का मॉड्यूल  है इससे हम 30 फोन चला सकते हैं ऐसे ही अप और मॉड्यूल  यूज़ करके एमडीएफ बना सकते हैं अगर हम 4 मॉड्यूल  यूज करते हैं तो 40 का बनेगा और पांच यूज करते हैं तो 50 पैर का मॉडल तैयार हो जाएगा


मॉड्यूल   में एक PAIR में चार केवल पंच होती हैं दो ऊपर की तरफ और 2 नीचे की तरफ में पंच होती हैं ऊपर की साइड से जो दो केवल पंच होती हैं वह सिस्टम की तरफ से आती हैं और जो नीचे की तरफ पंच होती हैं वह फील्ड में जाती है मतलब अगर हम एक पैर ऊपर की तरफ पंच कर रहे हैं तो हमें सिस्टम से लाइन मिल रही है और नीचे की तरफ जो एक पंच होता है वह हम किसी फोन को फील्ड में एक्टिवेट कर रहे हैं यहां से हम फील्ड की केबल को चेंज करके किसी भी लाइन पर सिस्टम की  को एक्टिवेट कर सकते हैं हमें जो भी लाइन बदलनी है वह हमेशा फील्ड लाइन में चेंज करनी चाहिए पर सिस्टम की लाइन पंच हो जाने पर उसको नहीं  छेड़ना चाहिए इससे हमारी सिस्टम का जो डिटेल है वह कभी चेंज नहीं होता और इससे में एक्टिवेट एयरलाइंस की डिटेल आसानी से मिल जाती है




दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अपने अगले पोस्ट में जिसमें हम बताएंगे RJ11 का यूज़ कैसे करना है धन्यवाद !





No comments:

Post a Comment