Friday, February 15, 2019

Rj 11 का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे की RJ 11कनेक्टर  को हम कहां और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही  ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कनेक्टर  है


आप नीचे दिए गए चित्र में देख पा रहे होंगे RJ 11 कैरेक्टर कैसा दिखता है



इस कनेक्टर  में चार केबल अथवा 2 PAIR होते हैं इसमें हम एक PAIR व बीच के दो केवल  इस्तेमाल करते हैं

नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं इसके अंदर कैसी केबल  होती हैं



नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है RJ 11 का I/O या डिब्बी कैसी होती है और इसे कैसे अप्लाई करते हैं
यह एक तरफ से I/O या डिब्बी में और दूसरी तरफ से फोन में या इंस्ट्रूमेंट में लगता है 




आज के लिए इतना ही दोस्तों मिलते हैं  अगले पोस्ट में उसमें हम जानेंगे RJ45 कनेक्टर का यूज कैसे और कहां कर सकते हैं धन्यवाद !










No comments:

Post a Comment